अंकज्योतिष 04 मार्च 2019: अंक 06 वाले जातक गोपनीय ढंग से शुरु करें ये कार्य, होगा अपार लाभ

ज्योतिषाचार्य गुलशन अग्रवाल
अंक 01- तेजी मंदी के व्यवसाय मे आज के दौर मे बुॅद-बुॅंद से घड़ा भरने की नीति को अपनाते हुए काम करें। नौकरी में पद व पैसे दोनो ओर से तरक्की के लिए दिन अनुकुल है।
अनुकूलता के लिए- भौतिक संसाधनो का उपयोग कम से कम करें।
अंक 01- तेजी मंदी के व्यवसाय मे आज के दौर मे बुॅद-बुॅंद से घड़ा भरने की नीति को अपनाते हुए काम करें। नौकरी में पद व पैसे दोनो ओर से तरक्की के लिए दिन अनुकुल है।
अनुकूलता के लिए- भौतिक संसाधनो का उपयोग कम से कम करें।
अंक 02- नए कार्यो को करने के लिए ऋण की व्यवस्था होने से मन प्रसज्डा रहेगा और आगे की नीति पर अच्छे से विचार कर पाएंगे। जोखिम लेकर किए गए कार्य में सफल रहेंगे।
अनुकूलता के लिए- क्रोध में आने से बचें।
अनुकूलता के लिए- क्रोध में आने से बचें।
अंक 03- किसी बड़ी मुसीबत से आसानी से बाहर आ जाने के कारण कर्म के साथ-साथ ईश्वर को मानने के लिए बाध्य होंगे। व्यर्थ के स्वाभिमान को कुछ समय के लिए त्यागना होगा।
अनुकूलता के लिए- किसी से भी उपहार लेने से बचें।
अनुकूलता के लिए- किसी से भी उपहार लेने से बचें।
अंक 04- तकरीबन कार्यो में दूसरों के बजाए अंर्तविरोध के कारण स्वविरोध बना रहेगा। विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए कई तरह की कानुनी अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है।
अनुकूलता के लिए- श्वान को मीठी रोटी खिलाए।
अनुकूलता के लिए- श्वान को मीठी रोटी खिलाए।
अंक 05- युवाओं को समय के साथ चलने और अपने अस्तित्व को बनाए रखने के लिए कड़ा संघर्ष करना होगा। पिछली बातों को भूलकर जीवन साथी के साथ वफादार रहने का प्रयत्न करें।
अनुकूलता के लिए- स्वयं के पुराने वस्त्र का त्याग करें।
अनुकूलता के लिए- स्वयं के पुराने वस्त्र का त्याग करें।
अंक 06- मित्रों द्वारा तारीफ किये जाने से अतिआत्म विश्वास के कारण कुछ गलत फेसले लेने में आ सकते हैं। गोपनीय रूप से किसी अतिरिक्त कार्य को शुरू करना अपने हित में रहेगा।
अनुकूलता के लिए- नीले रंग के उपयोग से बचें।
अनुकूलता के लिए- नीले रंग के उपयोग से बचें।
अंक 07- पहले से चल रहे अविश्वास को बदलने के लिए कड़ी मेहनत करना पड़ सकती है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे भाग लेने व विलासिता भरा जीवन जीने मे खूब धन खर्च होगा।
अनुकूलता के लिए- बच्चों में शिक्षण सामग्री का वितरण करें।
अनुकूलता के लिए- बच्चों में शिक्षण सामग्री का वितरण करें।
अंक 08- जीवन के मौड़ पर कोई व्यक्ति सिद्ध पुरूष के रूप मे जीवन की दशा बदल सकता है। अतः प्रत्येक विचारों पर गौर जरूर करें। काम करने मे थोड़ी कमजोरी महसूस होगी।
अनुकूलता के लिए- दूसरे की वस्तुओं का उपयोग करने से बचें।
अनुकूलता के लिए- दूसरे की वस्तुओं का उपयोग करने से बचें।
अंक 09- साझेदारी के काम में या तो अपनी भागीदारी की समीक्षा करनी होगी या फिर नए सिरे से अनुबंध को तय करना होगा। व्यक्तिगत संबंधो के लिए दिन महत्वपूर्ण रहेगा।
अनुकूलता के लिए- अनावष्यक वार्तालाप से बचकर रहें।
अनुकूलता के लिए- अनावष्यक वार्तालाप से बचकर रहें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2TbGZ2e
via
Post Comment
No comments