सूफी, उप-शास्त्रीय और शास्त्रीय संगीत के जरिए ठुमरी क्वीन गिरिजा देवी को करेंगे नमन - Web India Live

Breaking News

सूफी, उप-शास्त्रीय और शास्त्रीय संगीत के जरिए ठुमरी क्वीन गिरिजा देवी को करेंगे नमन


भोपाल। भोपालवासियों को रवीन्द्र भवन के मुक्ताकाश मंच पर बॉलीवुड सूफी, उप शास्त्रीय और शास्त्रीय गायकों को सुनने का मौका रविवार को मिलने जा रहा है। साईंबाबा स्टूडियो की पहल 'आर्टिस्ट 440' और सारेगामा म्यूजिक एकेडमी की ओर से बीएसएनएल प्रेजेंट 'द लीजेंड्स' के तहत ठुमरी क्वीन के नाम से मशहूर पद्म विभूषण गिरिजा देवी को संगीतमयी श्रद्धांजलि दी जा रही है। बॉलीवुड गायक जावेद अली, उप शास्त्रीय गायक राशिद खान और गिरिजा देवी की शिष्या शास्त्रीय गायिका सुनंदा शर्मा उन्हें सुरमयी शृद्धाजंलि देंगे। शहरवासियों को पहली बार तीनों विधाओं की जुगलबंदी भी सुनने को मिलेगी। 'पत्रिका' इस कार्यक्रम का को-प्रेजेंटर है।
'
पहले आएं, पहले पाएं' के आधार पर नि:शुल्क मिलेगा प्रवेश
आयोजन में दर्शकों को प्रवेश 'पहले आएं, पहले पाएं' के आधार पर नि:शुल्क मिलेगा। दर्शकों को शाम 6.30 बजे से एंट्री मिलेगी। कार्यक्रम शाम 7 से रात 10 बजे तक होगा। इवेंट म्यूजिकल शो 'अंताक्षरी' के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर गजेंद्र सिंह के साईंबाबा स्टूडियो के वेंचर आर्टिस्ट 440 की पहल है। शो में आर्टिस्ट के जीवन की कहानी और उनका जीवन संघर्ष भी बताया जाएगा। इस साल यह ट्रिब्यूट शो भोपाल, बनारस, मुम्बई और दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। हर शहर में अलग-अलग गायक प्रस्तुति देंगे।
अपकमिंग सिंगर को अकादमी में ट्रेनिंग
गजेन्द्र सिंह ने बताया कि रिएलिटी शो से नए कलाकारों को प्लेटफॉर्म मिलता है। इस शो के माध्यम से युवा पीढ़ी को देश की महान शख्सियतों को जानने का मौका मिलेगा। शो के दौरान तीन से चार अपकमिंग सिंगर्स को भी मौका दिया जाएगा। ज्यूरी ये डिसाइड करेगी कि वे गिरिजादेवी को कितना फॉलो करते हैं। एक कलाकार को नॉमिनेट किया जाएगा। दिल्ली में 12 अप्रैल को होने वाले शो में एक युवा कलाकार को अवॉर्ड दिया जाएगा। हमारी अकादमी उसे एक साल तक नि:शुल्क ट्रैनिंग देगी। गजेन्द्र ने बताया कि अगले साल से देश की अन्य महान हस्तियों पर भी शो किया जाएगा। अभी लता मंगेश्कर पर शो किए जाने की योजना तैयार की जा रही हैं। शो में उनके जीवन संघर्ष को भी दिखाया जाएगा।


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2EqP7l8
via

No comments