इस शहर से रहा है अभिनंदन का पुराना रिश्ता, बेंगलूरू से आते थे पिता से मिलने - Web India Live

Breaking News

इस शहर से रहा है अभिनंदन का पुराना रिश्ता, बेंगलूरू से आते थे पिता से मिलने


भोपाल. भारतीय वायुसेना के जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान शुक्रवार रात 9.21 बजे देश वापस लौट आए। उनके वतन वापसी से देश में खुशी की लहर है। मध्यप्रदेश की जनता ने विंग कमांडर की आपसी पर खुशी जाहिर की है। भारतीय वायुसेना के इस बहादुर सिपाही का रिश्ता मध्यप्रदेश के ग्वालियर से भी रहा है। अभिनंदन के पिता एस वर्तमान 1999 से 2000 के बीच में ग्वालियर जिले के महाराजपुरा में स्थिति वायुसेना के एयरबेस में पदस्थ थे। जब उनके पिता ग्वालियर में स्थिति थे तब विंग कमांडर बेंगलूरू में पढ़ाई कर रहे थए और अपने पिता से मिलने के लिए अक्सर ग्वालियर आते थे।
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत प्रदेश के सभी नेताओं ने अभिनंदन की वापसी पर खुशी जाहिर की है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा- विंग कमांडर अभिनन्दन सकुशल भारत लौट आये हैं। उनके चेहरे पर भारत लौटने की ख़ुशी तथा गर्व साफ़ झलक रहा है। मैं अभिनन्दन जी की वीरता को सलाम करता हूँ। अभिनन्दन जी, आपका सहृदय अभिनन्दन है।
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा- पाकिस्तान सेना की हिरासत से छूटकर आज भारत लौटे भारतीय वायुसेना के जाबांज विंग कमांडर अभिनंदन कुमार का आत्मीय अभिनंदन-स्वागत। पूरा देश आज उनकी सकुशल वापसी से प्रफुल्लित व उत्साहित है। समस्त देशवासी उनकी सकुशल भारत वापसी के लिये निरंतर दुआ कर रहे थे। कांग्रेस पार्टी के महासचिव और गुना-शिवपुरी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- साहसी विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की हिंदुस्तान वापसी प्रत्येक देशवासी के लिए खुशी के साथ ही गर्व और सम्मान वाली है। हमे अपने वीर सपूत पर नाज़ है।
वहीं, मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- स्वागत। वंदन। अभिनंदन। वहीं, उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा- मां भारती के वीर सपूत, विंग कमांडर अभिनंदन आपके अप्रतिम साहस, शौर्य, बहादुरी ने हम सबको गौरवान्वित किया है और भारत का मान बढ़ाया है। देश के हर युवा के लिए आप हीरो हैं। प्रेरणा का सबसे बड़ा स्रोत हैं।


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2NBUbas
via

No comments