चैतीचांद मेला: दमादम मस्त कलंदर, जिये मुहिंजी सिंधी जैसी गीतों पर झूमा सिंधी समाज - कटनी की बालक मंडली ने दी कई सुंदर भजनों की प्रस्तुति - Web India Live

Breaking News

चैतीचांद मेला: दमादम मस्त कलंदर, जिये मुहिंजी सिंधी जैसी गीतों पर झूमा सिंधी समाज - कटनी की बालक मंडली ने दी कई सुंदर भजनों की प्रस्तुति


भोपाल। सिंधी समाज उत्थान पंचायत विजय नगर द्वारा बीतीरात लालघाटी क्षेत्र में चैतीचांद पर मेले का आयोजन किया गया। जिसमें कटनी की बालक मंडली ने कई सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी। भगवान झूलेलाल के जन्मोत्सव के मौके पर आयोजित चैतीचांद मेले का नेतृत्व पंचायत अध्यक्ष आनंद सबधानी कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने सभी को चैतीचांद के साथ सिंधी भाषा दिवस की भी शुभकामनाएं दीं। बालक मंडली ने जिये मुहिंजी सिंधी, दमादम मस्त कलंदर, सिंधी असांजी मिठड़ी बोली जैसी कई सुंदर गीत प्रस्तुति किए, जिनपर सिंधी समाज के नागरिक थिरकते नजर आए।


पंचायत अध्यक्ष सबधानी ने बताया कि चैतीचांद पर पंचायत की ओर से तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें आखरी दिन चैतीचांद मैला लगाया गया। मेले में भगवान झूलेलाल जी की झांकी भी सजाई गई थी। इस मौके पर सिंधी समाज के युवा कॉमडियन मोहित शेवानी ने उपस्थित जनों को जमकर गुदगुदाया। अंत में अतिथियों का सम्मान किया गया।

No comments