बदहाल सडक़ें, बिखरे पाइप, धूल, मिट्टी-कीचढ़ से रहवासी परेशान

भोपाल/संत हिरदाराम नगर. उपनगर की जनता राज्य सरकार, नगर निगम और आयकर विभाग को सर्वाधिक टैक्स का भुगतान करती है बावजूद इसके संत नगर में सुविधाओं का आभाव है। अमृत योजना के नाम से नई व पुरानी सडक़ों को खोदकर सीवेज पाईप बिछाए जा रहे हैं लेकिन कई जगह पर काम रोक दिया गया है। जिससे उपनगर की जनता कीचढ़ के कारण परेशान हो रही है।
संत नगर में सडक़ों के सीमेंट कांक्रीट व डामरीकरण नहीं हो रहे हैं, आदर्श मार्ग, विश्रामघाट का काम ठप है, वहीं अब अमृत योजना के अन्तर्गत करोड़ो की लागत से शुरू किया गया सीवेज का काम एक माह से बंद पड़ा है। आरोग्य केन्द्र सडक़ पर पाइप बिखरे पड़े हैं, जिनसे वाहन चालक उनसे टकराकर दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे है। योजना के अंतर्गत केन्द्र सरकार से मिले करोड़ोंं रुपए से सीवेज का साधु वासवानी स्कूल के पास एवं वनट्री हिल्स स्थित आरोग्य केन्द्र रोड से इसका कार्य प्रारंभ किया गया, लेकिन एक माह तक काम चलने के बाद इसे रोक दिया गया है।
यहां आदर्श मार्ग की नवनिर्मित सडक़ को भी खोदा गया था, लेकिन सही तरह से सडक़ का पेचवर्क नहीं किया गया है जिससे यह सडक़ भी उखड़ गई है। सीवेज काम पूरा होने के बाद मरम्मत का काम सही तरह से नहीं किया जा रहा है। जिससे उपनगर की उखड़ी सडक़ो और कीचढ़ से परेशान हो रही है।
[MORE_ADVERTISE1]
एक माह से बंद पड़ा है पाइप लाइन का काम
प्रेमचन्दानी मार्ग से शुरू किया गया सीवेज का काम एफ वार्ड रोड स्थित स्टेट बैंक तक किया जाना है। इस बड़ी पाइप लाईन को वनट्री हिल्स के भीतर से आने वाली छोटी पाइप लाईन को जोड़ा जाएगा। यह काम दो माह में पूरा होना था लेकिन एक माह चलने के बाद लगभग एक माह से यह काम बंद पड़ा है।
[MORE_ADVERTISE2]
- दो माह में सीवेज का काम होना था, जनप्रतिनिधियों का ध्यान नहीं होने से ठेकेदार लापरवाही बरतते है और काम अधूरा छोडक़र भाग जाते है। जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ता है। जगह-जगह सडक़ो की खुदाई कर दी गई है। - महेश दुबे, स्थानीय रहवासी
- आरोग्य केन्द्र सडक़ पर पाईप बिखरे पड़े है जिससे वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे है, लेकिन जिम्मेदारों का इस ओर ध्यान नहीं जा रहा है। जल्द ही निर्माण कार्य पूरा करना चाहिए।
- सोनू यादव, स्थानीय रहवासी
- ठेकेदार छुटटी पर गया था इस कारण काम बंद था, लेकिन अब जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा। अधिकारियों से इस विषय में चर्चा की है ताकि जनता को परेशान नहीं होना पड़े।
- कृष्णमोहन सोनी, एमआईसी सदस्य
[MORE_ADVERTISE3]
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2OJZHZF
via
Post Comment
No comments