Madhya Pradesh Exit Poll 2019: मध्यप्रदेश में बीजेपी को 26 और कांग्रेस को 3 सीटें - Web India Live

Breaking News

Madhya Pradesh Exit Poll 2019: मध्यप्रदेश में बीजेपी को 26 और कांग्रेस को 3 सीटें


भोपाल. लोकसभा चुनाव 2019 के लिए वोटिंग संपन्न हो गया है। मतदान के बाद विभिन्न एजेंसियों द्वारा किए गए एक्जिट पोल के नतीजे भी आने लगे हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि एक्जिट पोल के नतीजों के अनुसार मध्यप्रदेश में किसे बढ़त मिल रही है। साथ ही बताएंगे कि 2014 चुनाव के नतीजे क्या थे।

मध्यप्रदेश के 29 लोकसभा सीटों में से 2014 में 27 सीटें बीजेपी जीती थीं और 2 सीटें कांग्रेस के खाते में गईंं थी। जिसमें छिंदवाड़ा और गुना सीट है। गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया सांसद हैं। वहीं सीएम कमलनाथ छिंदवाड़ा से सांसद थे। उनके सीट छोड़ने के बाद 2019 में उनके बेटे लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।

बाद में झाबुआ-रतलाम से बीजेपी के सांसद दिलीप सिंह भूरिया के निधन के बाद यह सीट खाली हो गया था। नवंबर 2015 में हुए उपचुनाव में इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया ने जीत हासिल की थी। ऐसे में देखा जाए तो मध्यप्रदेश में कांग्रेस के पास अब तीन सीटें हैं।

मध्यप्रदेश के एक्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं। एक्सिस माई इंडिया और इंडिया टुडे के सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 26-28सीटें मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस को 1-3 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही है।


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2VyXulh
via

No comments