बस चलाते हुए सिगरेट पी तो निगम आयुक्त ने काट दिया 3 दिन का वेतन

भोपाल/ नगर निगम आयुक्त विजय दम्त्ता ने भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड अंतर्गत संचालित मार्ग क्रमांक 306 हलालपुर से एम्स हॉस्पिटल जाने वाली मिडी बस के चालक पर की बड़ी कार्यवाही की। बस चालक परिचालन के दौरान सिगरेट पी रहा था। निगम आयुक्त दत्ता उसके सामने से गुजर रहे थे और उनकी निगाह चालक पर पड़ी। उन्होंने तत्काल बस रूकवाई। बीसीएलएल के सीईओ को जानकारी दी और तीन दिन का वेतन काटने की कार्रवाई कराई। गौरतलब है कि सार्वजनिक स्थल पर धुम्रपान प्रतिबंधित है और जब सार्वजनिक परिवहन का परिचालन किया जा रहा हो तो ये बड़ा अपराध है।
मिडी बस क्रमांक एमपी 04 पी ए 3282 के चालक द्वारा गांधीनगर से एम्स की ओर जाते समय धूम्रपान करते हुए बस का संचालन कर रहा था चालक की लापरवाही देख विजय दत्ताए आयुक्त नगर निगम द्वारा तत्काल संज्ञान में लेते हुए भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सूचित किया और उक्त बस के चालक मुन्ना यादव की तीन दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिये इसके साथ ही अन्य चालक को उक्त बस पर संचालन हेतु भेजा गया ताकि सवारियों को असुविधा ना हो और चालक मुन्ना यादव को तत्काल कार्यालय बुलाया गया साथी ही बस संचालन करने वाली कंपनी श्री दुर्गांबा को भी अनुबंध अनुसार कारवाही करने के निर्देश दिए।
आयुक्त द्वारा बताया गया कि इस प्रकार की लापरवाही बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है इसलिए चालक पर कार्रवाई की गई है ताकि भविष्य में कोई भी चालक बस संचालन के दौरान स्टेरिंग संभालने के साथ.साथ धूम्रपान न करें
[MORE_ADVERTISE1]from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2DdPa3x
via
Post Comment
No comments