पॉलीथिन से पटी नालियों से गंदगी बह रही थी बाहर

भोपाल. डेंगू की रोकथाम के लिए चलाए जा अभियान में दवा छिड़काव कार्य का रविवार को संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव ने अशोका गार्डन क्षेत्र में निरीक्षण किया। क्षेत्र में पॉलीथिन से पटी नालियां देख संभागायुक्त ने नगर निगम अपर आयुक्त राजेश राठौर को सफाई के निर्देश दिए। रहवासियों ने बताया कि एक नाले पर अवैध निर्माण के कारण पानी का बहाव रुक गया है। इस पर उन्होंने निगम अधिकारियों को नाला खुलवाने को कहा। मालूम हो कि अशोका गार्डन डेंगू सेंसेटिव क्षेत्रों में शामिल है।
स्वाइन फ्लू से बचाव की दी सलाह
सर्दी के मौसम में स्वाइन फ्लू से पीडि़त होने की आशंका अधिक रहती है। सीएमएचओ ने कहा कि बुखार, खांसी, गले में खराश, सांस लेने में तकलीफ, नाखूनों का पीला पडऩा, बीपी कम होना और उल्टी-दस्त स्वाइन फ्लू के लक्षण हैं। ऐसा होने पर डॉक्टर की सलाह जरूर लें। अभी सर्दी-जुकाम के मरीजों की स्क्रीनिंग कर ए, बी, और सी श्रेणी में उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए घर और आसपास स्वच्छता रखना बेहद जरूरी है।
इन उपायों से डेंगू का करें मुकाबला
कमरे की खिड़कियां, दरवाजे जो घर के बाहर की ओर खुलते हैं, उन्हें खोल दें, यदि अंदर खुलते हैं तो उन्हें बंद कर दें। एसी का उपयोग नहीं करें। मरीज का जूठा और एक थाली में न खाएं। अधिक जानकारी के लिए 9479963540 पर वॉट्सऐप नंबर पर संपर्क किया जा सकता है ।
अभी तक के प्रयास नाकाफी
डेंगू की रोकथाम के लिए वैसे तो शहर में काफी उपाय किए जा रहे हैं, लेकिन सारे प्रयास नाकाफी ही हैं, क्योंकि अभी भी कई इलाकों में गंदगी और गंदे पानी का जमाव है। यहां मच्छरों के पनपने की आशंका बनी रहती है। ऐसे में इन इलाकों में सफाई पर ध्यान देने की ज्यादा जरूरत है। कई जगहों पर अगर सफाई हुई भी है तो केवल खानापूर्ति।
[MORE_ADVERTISE1]
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2QTIO14
via
Post Comment
No comments