कमजोर हो गया पड़ोसी का रिश्ता! महिला ने उठाया ये कदम, सामने आई ये बात - Web India Live

Breaking News

कमजोर हो गया पड़ोसी का रिश्ता! महिला ने उठाया ये कदम, सामने आई ये बात


भोपाल/ शहर के खजूरी सड़क इलाके में रह रही एक महिला पड़ोसी के ताने से तंग आकर आत्महत्या woman Suicide कर ली। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 29 वर्षीय महिला के साथ बीते 18 नवंबर को पड़ोस में रहने वाले दुर्गा प्रसाद अहिरवार उर्फ बब्लू (24) ने अश्लील हरकत की थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला कोर्ट में पेश किया, जहां से अगले ही ही दिन युवक को जमानत मिल गई। अब मामला और गंभीर हो गया।
युवक बोला - "अब जाकर जहर खाकर मर जा"
बब्लू जमानत से छूटते ही महिला के घर पहुंचा और उसे धमकाते हुए बोला कि रिपोर्ट दर्ज कराने का नतीजा देख लिया। अब जाकर जहर खाकर मर जा। इस बात से महिला इतनी दुखी हुई कि महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने युवक पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।

[MORE_ADVERTISE1]
पड़ोसन ने युवक पर किया छूरी से हमला
दूसरा मामला, बिलखिरिया इलाके का है। जहां पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए पड़ोसन ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया। युवक का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, कोकता-1 निवासी 25 वर्षीय नितिन अहिरवार निजी काम करता है। शनिवार रात घर से वह किसी काम से जा रहा था। इसी दौरान पीछे से उसकी पड़ोसन भूरी उर्फ आफरीन ने चाकू से दो वार कर दिए। हमले के बाद आफरीन भाग निकली। आसपास के लोगों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। टीआई लोकेन्द्र सिंह ने बताया कि युवक के अस्पताल में बयान लिए जा रहे हैं।
[MORE_ADVERTISE2]

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/37xwytm
via

No comments