निरीक्षण रिपोर्ट दरकिनार कर भोपाल इंसीनरेटर को मान्यता देने की तैयारी - Web India Live

Breaking News

निरीक्षण रिपोर्ट दरकिनार कर भोपाल इंसीनरेटर को मान्यता देने की तैयारी


भोपाल। मप्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल (पीसीबी) गोविंदपुरा स्थित भोपाल इंसीनरेटर को फिर से मान्यता देने की तैयारी मेें है। ये स्थिति तब है, जब मंडल के ही क्षेत्रीय कार्यालय ने इंसीनरेटर की मान्यता निरस्त करने और नवीनीकरण नहीं करने संबंधी रिपोर्ट मुख्यालय भेजी है। अब इस रिपोर्ट को दरकिनार कर मुख्यालय स्तर पर इंसीनरेटर प्रबंधन से प्रेजेंटेशन लेकर सुधार के रास्ते पूछे गए हैं, ताकि मान्यता दी जा सके।
[MORE_ADVERTISE1]
10 हजार बेड की क्षमता, 14 हजार का कर रहे निष्पादन
भोपाल इंसीनरेटर की मान्यता दिसंबर में खत्म हो रही है। इंसीनरेटर प्रबंधन ने मान्यता नवीनीकरण का आवेदन दिया था। इसके बाद बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय की टीम ने इंसीनरेटर का निरीक्षण किया। दल ने जांच में पाया कि जिस प्लांट को चलाने के लिए एक एकड़ का क्षेत्र अनिवार्य है, वह सिर्फ 1393 वर्ग मीटर में चल रहा है। इसके अलावा प्लांट की क्षमता 10 हजार बेड के बॉयोमेडिकल वेस्ट के निष्पादन की है, लेकिन यहां लगभग 14 हजार बेड का कचरा निष्पादित किया जा रहा है। प्लांट में जनरेटर सेट की सुविधा तक नहीं है। रिपोर्ट में बताया गया है कि इंसीनरेटर में लगे सीसीटीवी कैमरों की कनेक्टिविटी मप्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल को नहीं दी गई। चैम्बर का रेसीडेंस टाइम सीपीसीबी (सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) के मानकों के अनुसार नहीं है। इन सभी बिंदुआें के आधार पर अक्टूबर में क्षेत्रीय कार्यालय ने आवेदन निरस्त करने की अनुशंसा की थी।
निरीक्षण रिपोर्ट में बताई थीं कई गंभीर खामियां
निरीक्षण रिपोर्ट में क्षेत्रीय अधिकारी ने बताया है कि इंसीनरेटर यूनिट के पास एनवॉयरमेंट क्लीयरेंस नहीं है। क्षेत्रफल भी एक एकड़ नहीं है। सीईएमएस काम नहीं कर रहा है। यूनिट को 11 सितम्बर से वाटर सेफ डिफॉल्टर घोषित किया गया है। डायरेक्टर बीके शर्मा ने भी इसी रिपोर्ट को कायम रखा, लेकिन मुख्यालय ने तकनीकी डिस्कशन के लिए बुला लिया। 7 नवम्बर को निर्णय लिया कि नियमों का पालन करने पर मान्यता नवीनीकरण प्रकरण पर विचार किया जा सकता है।
प्रेजेंटेशन देखने के बाद फैसला नहीं सुनाया
क्षेत्रीय कार्यालय से अक्टूबर के अंत में मिली रिपोर्ट के आधार पर मुख्यालय को मान्यता पर निर्णय लेना था। बोर्ड ने भोपाल इंसीनरेटर का प्रेजेंटशन लिया, लेकिन इसका निर्णय सार्वजनिक नहीं किया है।
किसी इकाई को एेसे बंद नहीं कर सकते
भोपाल इंसीनरेटर के संबंध में क्षेत्रीय कार्यालय की रिपोर्ट नकारात्मक मिली है। एेसी कमियां नहीं हैं, जिन्हें दूर नहीं किया जा सकता। किसी इकाई को एेसे बंद नहीं कर सकते। पे्रजेंटेशन लिया है, जल्द निर्णय किया जाएगा।
आरएस कोरी, सदस्य सचिव, मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड
[MORE_ADVERTISE2]

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2OEfLfr
via

No comments