महाराष्ट्र में सियासी उलटफेर: कांग्रेस बोली- पैंतरेबाजी-चालबाजी का नया इतिहास, भाजपा का दावा- मजबूत सरकार

भोपाल. महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा सियासी उलटफेर हुआ है। अटकलों को विराम देते हुए शनिवार को भाजपा और एनसीपी में सरकार का गठन कर लिया है। भाजपा के देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की दोबारा शपथ ले ली। वहीं, राकांपा नेता और शरद पवार के भतीजे अजीत पवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई है। सरकार के गठन पर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने भाजपा और राकांपा पर हमला बोला है। वहीं, भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान और राकेश सिंह ने देवेन्द्र फडणवीस और अजीत पवार को बधाई दी है।
[MORE_ADVERTISE1][MORE_ADVERTISE2]साथी श्री @Dev_Fadnavis को #महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद एवं श्री @AjitPawarSpeaks को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर मेरी ओर से कोटि-कोटि शुभकामनाएँ।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 23, 2019
आश्वस्त हूँ कि आपके नेतृत्व में राज्य में विकास के नए आयाम गढ़े जाएंगे व समाज के हर वर्ग के जीवन में सकारात्मक बदलाव आयेगा।
शिवराज ने दी बधाई
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- साथी देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद और अजीत पवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर मेरी ओर से कोटि-कोटि शुभकामनाएं। शिवराज सिंह चौहान ने कहा- आश्वस्त हूं कि आपके नेतृत्व में राज्य में विकास के नए आयाम गढ़े जाएंगे व समाज के हर वर्ग के जीवन में सकारात्मक बदलाव आयेगा। बता दें कि शिवराज सिंह चौहान ने शिवसेना पर हमला बोला था। शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्वीट में लिखा था कि "आधी छोड़ पूरी को धावे आधी मिले न पूरी पावे!"
श्री @Dev_Fadnavis जी को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एवं श्री @AjitPawarSpeaks जी को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई।#Maharashtra में एक स्थिर व मज़बूत सरकार का गठन हुआ है जो महाराष्ट्र की जनता के कल्याण व विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी। pic.twitter.com/fO7kAcKUmt
— Rakesh Singh (@MPRakeshSingh) November 23, 2019
राकेश सिंह ने भी दी बधाई
मध्यप्रदेश भाजपा के अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा- देवेंद्र फडणवीस जी को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एवं अजीत पवार जी को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई। महाराष्ट्र में एक स्थिर व मज़बूत सरकार का गठन हुआ है जो महाराष्ट्र की जनता के कल्याण व विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी।
शर्मनाक । सारी हदें पार कर दी सत्ता की लालसा में ॥
— P C Sharma (@pcsharmainc) November 23, 2019
भाजपा ने NCP के साथ सरकार बनाकर एक बार फिर साबित कर दिया कि वे सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं।
राजनैतिक विद्रूपता , पैतरेबाजी और चालबाजी का नया इतिहास। #pcsharmainc
कांग्रेस ने बोला हमला
वहीं, इस फैसले का कांग्रेस ने विरोध किया है। मंत्री पीसी शर्मा ने कहा- शर्मनाक। सारी हदें पार कर दी सत्ता की लालसा में। भाजपा ने NCP के साथ सरकार बनाकर एक बार फिर साबित कर दिया कि वे सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं। राजनैतिक विद्रूपता , पैतरेबाजी और चालबाजी का नया इतिहास।
महाराष्ट्र में सामने आई @BJP4India और @narendramodi की सत्ता के लिए सौदेबाज़ी की पराकाष्ठा।
— Jitu Patwari (@jitupatwari) November 23, 2019
यही है भाजपा। सत्ता पाने के लिए लोकतंत्र का मख़ौल उड़ाने में बाजीगर है ये।
शर्मनाक और लोकतंत्र का काला दिन..।
लोकतंत्र का काला दिन- पटवारी
मध्यप्रदेश के युवा और खेल मंत्री जीतू पटवारी ने कहा- महाराष्ट्र में सामने आई भाजपा और नरेन्द्र मोदी की सत्ता के लिए सौदेबाज़ी की पराकाष्ठा। यही है भाजपा। सत्ता पाने के लिए लोकतंत्र का मख़ौल उड़ाने में बाजीगर है ये। शर्मनाक और लोकतंत्र का काला दिन।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/35ps0mP
via
Post Comment
No comments