रेसलिंग में भोपाल की प्रतिभा को नेपाल से चुनौती - Web India Live

Breaking News

रेसलिंग में भोपाल की प्रतिभा को नेपाल से चुनौती


भोपाल। अंतराष्ट्रीय स्तर पर रेसलिंग में देश का नाम ऊंचा करने वाले द ग्रेट खली का शार्गिद भी अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने जा रहा है। राजधानी के आवेश प्रद्युम्र कुमार दिव्य ने खली से इस खेल के गुर सीखे हैं। 250 से अधिक मुकाबलों में फाईट कर चुके आवेश अब एक नई प्रतिस्पर्धा में भाग लेने जा रहे हैं जहां नेपाल के रेसलर ने उन्हें चुनौती दी है।
प्रोफशनल रेसलिंग में राजधानी का नाम ऊंचा करने वाले 26 हार्डकोर रेसलर आवेश प्रद्युम्र कुमार दिव्य को नेपाल के रेसलर राजकुमार ने चुनौती दी है। अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप का ये मुकाबला 25 नवंबर को रोहतक (हरियाणा) की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में होगा। उन्होंने प्रोफेशनल्स रेसलिंग के गुर पूर्व डब्ल्यू डब्ल्यू ई रेसलर ग्रेट खली से सीखे हैं।
आवेश ने खली की जालंधर के पास कंगनीवाल स्थित सीडब्ल्यूई रेसलिंग एकेडमी में एडमिशन लिया था। यहां उन्होंने कई सालों तक देशी-विदेशी रेसलर्स को धूल चटाई। इनमें रेसलर शॉन हर्नांडिज और रेबर जैसे ख्यात रेलसर भी शामिल हैं। आवेश ने बताया कि उनका सपना भोपाल और मध्यप्रदेश में प्रोफेशनल रेसलिंग में कॅरियर बनाने का सपना देख रहे युवाओं को बेहतर प्लेटफार्म मुहैया कराना है। इसके लिए वे प्रदेश में प्रोफशन रेसलिंग कॉम्पटीशन आयोजित करने की दिशा में काम कर रहे हैं।
[MORE_ADVERTISE1]
बचपन से रेसलर बनने की ख्वाहिश
आवेश बताते हैं कि वे और उनका भाई बचपन से ही डब्ल्यूडब्ल्यूई फाइट के फैन हैं। उन्होंने तय कर लिया था कि वे इस फील्ड में ही कॅरियर बनाएंगे। हालांकि उस समय तक देश में प्रोफेशनल रेसलिंग से संबंधित कोई एकेडमी नहीं थी। ऐसे में खली की एकेडमी के बारे में पता चला तो छह साल पहले एकेडमी ज्वॉइन की। इसके बाद से रेसलिंग का सफर शुरू हुआ, जो अभी भी सफलता के साथ जारी है।

हार्डकोर चैंपियनशिप के लिए मुकाबला
रोहतक में हार्डकोर चैंपियनशिप के लिए आवेश और नेपाल के रेसलर राजकुमार एक-दूसरे का सामना करेंगे। यह मुकाबला फ्यूजन फाइट फेडरेशन की अगुआई में हो रहा है। बताया जा रहा है कि आवेश की तरह युवराज भी नेपाल में हार्डकोर फाइटिंग में चैंपियन हैं।
प्रदेश में बढ़ रहा प्रोफेशनल रेसलिंग का क्रेज
प्रदेश में प्रोफेशनल रेसलिंग का के्रज बढ़ा है। रेसलिंग की फील्ड में फिलहाल भोपाल के आवेश के अलावा देवास, जबलपुर समेत इंदौर के रेसलर सक्रिय हैं।
[MORE_ADVERTISE2]

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2OepR7H
via

No comments