आखिरी दांव: आज शाम 6 बजे थम जाएगा प्रचार, शिवराज, सिंधिया और कमलनाथ करेंगे शक्ति प्रदर्शन
भोपाल. प्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान 3 नवंबर को होना है। 1 नवंबर की शाम 6 बजे चुनावी शोरगुल थम जाएगा। इस कारण शनिवार को दोनों प्रमुख दलों ने चुनाव प्रचार की होड़ लगी रही। दिनभर रोड शो और सभाओं का दौर चलता रहा। दोनों दलों के प्रमुख नेताओं ने धुआंधार प्रचार करते हुए एक दूसरे पर जमकर हमला बोला।
रविवार सुबह से सभाएं
रविवार को सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक के 9 घंटों में नेता पूरी ताकत झोंकने के साथ इस कोशिश में हैं कि ज्यादा से ज्यादा सीटों तक पहुंचा जा सके। मुख्यमंत्रई शिवराज सिंह चौहान करीब 4 से 5 सभाओं को संबोधित करेंगे तो वहीं, पूर्व सीएम कमलनाथ आज ग्वालियर-चंबल में रोड शो करेंगे।
सिंधिया की भी कई सभाएं
भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया कई सभाएं करेंगे। ज्योतिरादित्य सिंधिया का फोकस ग्वालियर चंबल में होगा। ग्वालियर-चंबल में ज्योतिरादित्य सिंधिया आज कई सभाओं को संबोधित करेंगे।
इमरती देवी नहीं कर पाएंगी प्रचार
डबरा विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार इमरती देवी आखिरी दिन चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगी। चुनाव आयोग ने उनके खिलाफ एक दिन के प्रचार का बैन लगाया है।
कौन कहां करेगा प्रचार
शिवराज सिंह चौहान: सीएम शिवराज सिंह चौहान आज चार जनसभाएं करेंगे। सीएम शिवराज हाटपिपल्या, सुवासरा, आगर और ब्यावरा में जनसभाएं करेंगे।
वीडी शर्मा: प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा दिमनी, मुरैना और ग्वालियर में जनसभाएं करेंगे।
ज्योतिरादित्य सिंधिया: ज्योतिरादित्य सिंधिया मेहंगाव, भांडेर, करैरा और अशोकनगर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3mMvUit
via
No comments