उपचुनाव: 8477 गैर जमानती वारंट तामील, जमा हुए डेढ़ लाख से ज्यादा हथियार - Web India Live

Breaking News

उपचुनाव: 8477 गैर जमानती वारंट तामील, जमा हुए डेढ़ लाख से ज्यादा हथियार

भोपाल. संयुक्‍त मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी मोहित बुंदस ने बताया कि विधानसभा उपचुनाव वाले प्रदेश के 19 जिलों में अब तक पुलिस थानों में एक लाख 69 हजार 415 लायसेंसी हथियारों में से एक लाख 52 हजार 213 हथियार जमा कराये जा चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 3 हजार 645 हथियार जब्त किये गए एवं 163 लायसेंस रद्द किए गए हैं।

40 वाहन जब्त
इस‍के अतिरिक्‍त विभिन्‍न कार्यवाही एवं चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा अब तक 40 वाहन जब्त किये गए हैं। उप चुनाव के अंतर्गत पुलिस के 293 नाके क्रियाशील हैं। पुलिस द्वारा 8 हजार 477 गैर जमानती वारंट तामील कराए जा चुके हैं। साथ ही एक लाख एक हजार 938 लीटर अवैध मदिरा जिसका मूल्य 3.34 करोड़ रूपये है, जब्त कर कार्यवाही की गई।

19.45 करोड़ रूपये जब्त किए गए
मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग लगातार सख्ती कर रहा है। विधानसभा वाले प्रदेश के 19 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्रों में अभी तक शराब, वाहन, नगदी एवं अन्य सामग्री लागत 19.45 करोड़ रूपये जब्त किए गए हैं। आबकारी विभाग द्वारा 1 लाख 2 हजार 83 लीटर शराब जिसका मूल्य 4.81 करोड़ रूपये है तथा पुलिस द्वारा 98 हजार 822 लीटर शराब जिसका मूल्य 3.28 करोड़ रूपये है, जब्त की गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Gbv4vP
via

No comments