मायावती की मतदाताओं से अपील, कहा- बसपा उम्मीदवारों को जीता कर दें सही राजनीतिक का संदेश
भोपाल. प्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान 3 नवंबर को होना है। 1 नवंबर की शाम 6 बजे चुनावी शोरगुल थम जाएगा। भाजपा-कांग्रेस जहां आखिरी दिन के प्रचार में जोर लगा रहे हैं। वहीं, कई ऐसी सीटें भी हैं जहां बसपा का प्रभाव है। बसपा की तरफ से पार्टी का कोई बड़ा नेता चुनाव प्रचार के लिए एमपी नहीं आया पर बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर लोगों से बसपा को वोट देने की अपील की है।
क्या कहा मायावती ने
मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा- उत्तर प्रदेश की 7 व मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव हेतु प्रचार की आज समाप्ति के साथ ही आगामी 3 नवम्बर के मतदान पर सभी का ध्यान केन्द्रित है। मतदाताओं से अपील है कि वे बीएसपी के उम्मीदवारों को सफल बनाकर यहाँ विरोधियों को सही राजनीतिक संदेश दें तो बेहतर।
कई सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला
बता दें कि मध्यप्रदेश की 28 सीटों में से कई सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला है। ग्वालियर-चंबल में बसपा का प्रभाव भी है। मध्यप्रदेश की 28 सीटों में कई सीटें ऐसी हैं जहां बहुजन समाज पार्टी के कारण मुकाबला त्रिकोणीय है। बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनाव में भी बसपा ने मध्यप्रदेश की 2 सीटों पर जीत दर्ज की थी।
रविवार सुबह से सभाएं
रविवार को सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक के 9 घंटों में नेता पूरी ताकत झोंकने के साथ इस कोशिश में हैं कि ज्यादा से ज्यादा सीटों तक पहुंचा जा सके। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करीब 4 से 5 सभाओं को संबोधित करेंगे तो वहीं, पूर्व सीएम कमलनाथ आज ग्वालियर-चंबल में रोड शो करेंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3kNJJMG
via
No comments