By Election: वोटिंग से पहले कमलनाथ का बयान, बताया इतिहास में लिखा जाएगा कैसा अध्याय - Web India Live

Breaking News

By Election: वोटिंग से पहले कमलनाथ का बयान, बताया इतिहास में लिखा जाएगा कैसा अध्याय

 

भोपाल। मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर मतदान मंगलवार को होने जा रहा है। इससे पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का बड़ा बयान ( Kamal Nath statement ) आया है। उन्होंने कहा है कि भारतीय लोकतंत्र का जब इतिहास लिखा जाएगा, तब उसमें मध्यप्रदेश के उपचुनाव ( by election ) का एक पन्ना जरूर होगा और उसमें गद्दारों का नाम काले अक्षरों में लिखा जाएगा।

 

पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब दूसरे दिन प्रदेश की 28 सीटों पर उपचुनाव होने वाला है। साथ ही सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का भी फैसला आ गया, जिसमें कमलनाथ के स्टार प्रचारक वाले दर्जा हटाए जाने पर बड़ी राहत दी है।

 

पैसा और शराब के उपयोग का आरोप

कमलनाथ ने आरोप लगाया है कि मुझे पिछले 12 घंटों से खबरें आ रही है कि इन्होंने पैसों का, शराब का उपयोग करना शुरू कर दिया है, किस प्रकार खुलेआम पैसा बाँटा जा रहा है, शराब बांटी जा रही है, किस तरह प्रशासन और पुलिस का दबाव और उपयोग किया जा रहा है। इससे यह साफ हो रहा है कि भाजपा पिट रही है।

 

सौदेबाजी की सरकार

कमलनाथ ने कहा है कि अब सौदेबाजी से बनाई गई सरकार का अंतिम समय आ गया है। इसमें यह सिद्ध हो गया है कि जनता को महल की जरूरत नहीं है, महल को जनता की जरूरत है। यह चुनाव सच्चाई और झूठ का है और मुझे मध्य प्रदेश के मतदाताओं पर खासकर इन 28 उप चुनाव क्षेत्रों के मतदाताओं पर पूरा विश्वास है कि वह सच्चाई पहचान कर मध्य प्रदेश की तस्वीर अपने सामने रखकर सच्चाई का साथ देंगे।

 

बगैर प्रमाण लगाए आरोप

मुझे ताज्जुब व दुःख है कि शिवराज जी कहते हैं कि मैंने उन्हें अपशब्द कहे, ज्योतिरादित्य सिंधिया कहते कि मैंने उन्हें कुत्ता कहा ? इसका कोई प्रमाण, कोई रिकॉर्डिंग, कोई सबूत हो तो मुझे दे दे। मैंने ऐसे शब्दों का उपयोग कभी नहीं किया। शिवराज सिंह जी ने झूठ बोलने की हद कर दी, चुनाव के एक दिन पहले तक वह झूठ बोलने से बाज नहीं आ रहे हैं।

 

कमलनाथ पापी हैं

कमलनाथ ने अपने बयान में कहा है कि अभी-अभी उन्होंने कहा है कि कमलनाथ पापी है, मैंने तो पूछा कि मैंने कौन-सा पाप किया, शिवराज जी जवाब में कहते हैं कि कमलनाथ ने कर्जा माफ नहीं किया, जबकि उनकी सरकार ने विधानसभा में ख़ुद स्वीकारा है कि 27 लाख किसानों का कर्ज माफ हुआ है और कर्ज माफ़ी का तीसरा चरण भी प्रारंभ होने जा रहा था। नाथ ने कहा कि कहते हैं कि मैंने बच्चों की पढ़ाई का पैसा रोक लिया। एक-एक बात उनकी झूठी है, तो मुझे आश्चर्य होता है कि कितनी बेशर्मी से ये इतना झूठ बोल लेते हैं। इन्होंने कई बातें बोली है, इनकी एक-एक बात झूठ है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/32lzN6f
via

No comments