पढ़ाई के साथ खेल, स्कूलों में शुरू होगा फिट इंडिया मूवमेंट - Web India Live

Breaking News

पढ़ाई के साथ खेल, स्कूलों में शुरू होगा फिट इंडिया मूवमेंट

भोपाल. सरकार स्कूलों में नए शिक्षण सत्र की तैयारी कर रही है। कोरोना की स्थिति को ध्यान में रखते हुए नया शिक्षा सत्र शुरू होगा। नए सत्र में स्कूलों में पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी अनिवार्य होंगे। फिट इंडिया मूवमेंट के तहत विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। सरकार ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर दिया गया है।

सरकार ने जनवरी से दिसंबर तक का खेल कैलेंडर भी तैयार किया है जिसे सभी स्कूलों में भेजा जा रहा है। प्राथमिक शिक्षा के स्कूलों को 5 हजार और माध्यमिक शालाओं को 10 हजार प्रति स्कूल के हिसाब से खेलों के लिए फंड भेजा गया है।

ऐसा बना कैलेंडर

फरवरी मैजिकल सोमवार
मार्च मानसिक फिटनेस सप्ताह
अप्रैल फिटनेस जागरुकता वीक
मई मजेदार मंगलवार
जून फिट इंडिया साक्षर सप्ताह
जुलाई फिट इंडिया पर परिचर्चा
अगस्त विजयी बुधवार
सितंबर गुरुवार की सुनहरी सुबह
अक्टूबर फिट शुक्रवार
नवंबर खेलकूद का शनिवार
दिसंबर फिट इंडिया पुरस्कार
cycle.jpg

ये होंगे खेल
रस्सी कूद, दौड़, मेढक रेस, क्रिकेट, फुटबॉल पासिंग, जिम्नास्टिक, एरोबिक्स, म्यूजिक के साथ रस्सी कूद, म्यूजिकल रेस, रस्साकसी, गोला फेंक, चक्काफेंक, संगीत के साथ व्यायाम, योग और मेडिटेशन, उंची कूद, लंबी कूद, दिमागी कसरत के लिए शतरंज जैसे खेल होंगे। इसके अलावा नैतिक शिक्षा और गुण सिखाने की क्लास भी लगेगी जिसमें बुरी आदतों के नुकसान और अच्छी आदतों के परिणाम बताए जाएंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3cp1796
via

No comments