पैसे बांटते कांग्रेस प्रत्याशी का वीडियो वायरल
भोपाल : प्रदेश के दमोह विधानसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव से पहले कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन के एक वीडियो ने सियासी पारा बढ़ा दिया है। कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अजय टंडन पर पैसे बांटने का आरोप लगाया जा रहा है। अजय टंडन हाथ में नोट हैं और एक के बाद एक उसमें से नोट निकालकर वे लोगों को दे रहे हैं। भाजपा नेताओं ने दमोह उप चुनाव में कांग्रेस पर पैसे बांटने का आरोप लगाया है। भाजपा ने मामले में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन देकर शिकायत दर्ज कराई है। भाजपा ने कांग्रेस प्रत्याशी के पैसे बांटने के वीडियो को आचार संहिता का उल्लंघन बताया। भाजपा ने इस मामले में आयोग से तत्काल कार्रवाई करते हुए कांग्रेस उम्मीदवार का नामांकन निरस्त करने की मांग की है। भाजपा के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने कहा कि वायरल वीडियो में साफ है कि कांग्रेस नोट के बदले वोट कबाडऩे की कोशिश में है। ऐसे में पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए आयोग को तत्काल एक्शन लेना चाहिए।
भाजपा मामले को बेवजह तूल दे रही है : कांग्रेस
वहीं कांग्रेस अजय टंडन के बचाव में उतर आई है। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने वायरल वीडियो पर कहा है कि उप चुनाव के दौरान बैनर पोस्टर समेत कई कार्यक्रम होते हैं। भाजपा इसे बेवजह तूल दे रही है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा ने कहा कि अजय टंडन पैसे नहीं बल्कि कांग्रेस के चुनाव चिन्ह के स्टीकर बांट रहे हैं। भाजपा झूठा आरोप लगा रही है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3rqkCSD
via
No comments