कोरोना के चलते बड़ा फैसला : टल गई कॉलेजों की अप्रैल में होने वाली परीक्षाएं, जानिये निर्देश - Web India Live

Breaking News

कोरोना के चलते बड़ा फैसला : टल गई कॉलेजों की अप्रैल में होने वाली परीक्षाएं, जानिये निर्देश

भोपाल/ एक बार फिर कोरोना के बढ़ते प्रभाव के चलते मध्य प्रदेश में अप्रैल माह में होने जा रही कॉलेज परीक्षाओं को टाल दिया गया है। बढ़ते संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए कोरोना की समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ये निर्देश जारी किया गए हैं।

 

पढ़ें ये खास खबर- Big Breaking : भारत सरकार के सर्वे में तैनात ट्रेनी विमान क्रेश, पायलट समेत 3 लोग थे विमान में सवार


मई माह में आयोजित होंगी परीक्षाएं

जारी निर्देश के मुताबिक, अब अप्रैल माह में होने वाली कॉलेजों की परीक्षा स्थगित करके मई माह में संपन्न किये जाने के निर्देश जारी किये गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने बताया कि, कोरोना की समीक्षा बैठक के दौरान सीएम शिवराज द्वारा ये निर्देश दिये गए हैं कि, उच्च शिक्षा की सभी परीक्षाएं अप्रैल माह के बजाय मई में आयोजित कराई जाएं। मंत्री यादव ने बताया कि, कोरोना के बढ़ते कहर के चलते विद्यार्थियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते हुए मुख्यमंत्री द्वारा ये निर्णय लिया गया है।

 

पढ़ें ये खास खबर- त्योहार स्पेशल ट्रेन : यात्रियों की सुविधा के लिये 6 ट्रेनों के फेरे बढ़े, अब मार्च के बजाय जुलाई तक चलेंगी

 

news

'ओपन बुक पद्धति से जून में होंगी परीक्षाए'

उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने बताया कि, ये निर्णय किया गया है कि, स्नातक प्रथम और द्वितीय वर्ष और पीजी द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं ओपन बुक पद्धति के जरिए अब जून 2021 में आयोजित होंगी। इसके अलावा, स्नातक अंतिम वर्ष और पीजी चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं मई माह में कॉलेजों में होंगी। सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को इसी हिसाब से परीक्षाओं का संचालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

BHOPAL : एयरपोर्ट के पास ट्रेनी विमान क्रेश - Video



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3ro4ocZ
via

No comments