फ्री में मिलेगी आज शाम 4 बजे से 3700 किलो सामग्री से तैयार खिचड़ी - Web India Live

Breaking News

फ्री में मिलेगी आज शाम 4 बजे से 3700 किलो सामग्री से तैयार खिचड़ी

भोपाल. खिचड़ी के शौकीन लोगों के लिए अच्छी खबर है, अगर आप साई बाबा के भक्त हैं तो और भी अच्छी बात है, क्योंकि आज शाम 4 बजे से सांई बाबा के भक्तों द्वारा अनूठा आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत 3700 किलो सामग्री की खिचड़ी तैयार की जाएगी, ये खिचड़ी फ्री में श्रद्धालुओं को बांटी जाएगी, इसलिए आप भी शाम 4 बजे के बाद यहां आकर प्रसाद ले सकते हैं।

जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल शहर के भेल क्षेत्र के आधारशिला स्थित साई मंदिर में गुरुवार को 3700 किलो की खिचड़ी तैयार की जाएगी। इसमें विभिन्न प्रकार की दाले, सब्जियां और चावल से यह खिचड़ी तैयार होगी। खिचड़ी गुरुवार को सुबह 10 बजे से बनना प्रारंभ होगी और शाम को 4 बजे तक पक कर तैयार हो जाएगी, जिसे गोविंदपुरा के पूरे क्षेत्र में प्रसाद के रूप में प्रांगण में वितरित किया जाएगा। इस भव्य आयोजन का नाम भी गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड में दर्ज होगा।

अवधपुरी के साईं मंदिर में 6 घंटे में पकेगी 3700 किलो खिचड़ी

50 किलो चावल
60 किलो मूंग दाल
40 किलो तुअर दाल
40 किलो मटर
30 किलो टमाटर
25 किलो गाजर
65 किलो आलू
65 किलो कद्दू

यह भी पढ़ें : पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कही ऐसी बात, फूट-फूटकर पांडाल में रोने लगे श्रद्धालु



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/QZ2ArwF
via

No comments