Amarnath yatra: 42 दिन नहीं 62 दिन कर सकेंगे 'बाबा बर्फानी' के दर्शन, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन - Web India Live

Breaking News

Amarnath yatra: 42 दिन नहीं 62 दिन कर सकेंगे 'बाबा बर्फानी' के दर्शन, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

भोपाल। बाबा अमरनाथ की यात्रा करने वाले लोगों के लिए यह खबर खुशखबरी देने वाली है। हिंदू नवसंवत्सर के हिसाब से यह साल अधिकमास यानी पुरुषोत्तम का होने के कारण 13 महीने का है। ऐसे में बाबा बर्फानी की अमरनाथ यात्रा का आनंद भक्त 42 दिन की बजाए 62 दिन ले सकेंगे। दर्शन एक जुलाई से शुरू होकर 30 अगस्त रक्षाबंधन तक चलेंगे।

बायोमेट्रिक व मेडिकल सर्टिफिकेट बनी परेशानी

हालांकि बैंकों में रजिस्ट्रेशन के नियमों में कई तरह के बदलावों से यात्री थोड़े परेशान हैं। अमरनाथ यात्रा के लिए इस साल बैंकों में बायोमेट्रिक सत्यापन जरूरी कर दिया है। कई लोगों का बायोमेट्रिक मिलान न होने के कारण उनका रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है। श्राइन बोर्ड की ओर से ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं।

मेडिकल के लिए सिर्फ दो डॉक्टर

रजिस्ट्रेशन के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट जरूरी है, लेकिन इसके लिए सिर्फ दो डॉक्टर हैं। इस कारण लोगों को मेडिकल सर्टिफिकेट के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। ओम शिव शक्ति सेवा मंडल के सहयोग से कई यात्री अमनाथ यात्रा पर जाएंगे। मंडल के सचिव रिंकू भटेजा ने बताया कि पंजीयन के लिए भोपाल के तीन बैंक हो रहे हैं। सीमा पटेल, अवधपुरी का कहना है कि इस बार मैंने सोच लिया था कि बाबा बर्फानी के दर्शन जरूर करना है।

डॉक्टरों की कमी एवं बैंकों द्वारा बायोमेट्रिक प्रणाली से रजिस्ट्रेशन कराने में काफी दिक्कत आई। अब मेरा रजिस्ट्रेशन हो गया है। ममता सोनी, नेहरू नगर का कहना है कि मैं कई वर्षों से बाबा बर्फानी के दर्शन करना चाहती थी किसी कारणवश दर्शन नहीं कर पा रही थी। इस वर्ष मैंने मन में ठान लिया था कि दर्शन करना है। रजिस्ट्रेशन हो गया है।

हर साल जाते हैं 15 से 20 हजार श्रद्धालु

दो महीने दर्शन का समय मिलने से इस साल श्रद्धालु की संख्या भी अधिक रहेगी। हर साल मप्र से 15 से 20 हजार श्रद्धालु बाबा बफार्नी के दर्शनों के लिए पहुंचते हैं। जिसमें भोपाल से करीब 8 हजार यात्री बाबा के दर्शन के लिए जाते हैं। इस बार यह संख्या 25 से 30 हजार पर पहुंच सकती है।

अमरनाथ यात्रा रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

-सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://jksasb.nic.in पर जाएं।
-click here to Register online for yatra 2023 पर क्लिक करें।
-इसमें इंस्ट्रक्शन दिए हैं। क्या करें और क्या नहीं, इसे समझ लें।
-इसके बाद सबसे नीचे I agree पर टिक करें।
-फिर Register पर क्लिक करें।
-अब अमरनाथ यात्रा रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। इसमें सारी डिटेल ध्यान से भर दें।
-सबमिट करने के बाद स्क्रीन पर एक मैसेज आएगा। जिसमें बताएगा कि डिटेल्स सेव हो गई हैं।
-रजिस्टर्ड ईमेल और नंबर पर रजिस्ट्रेशन नंबर और OTP आएगा। जिसे एंटर करके सबमिट करें।
-इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन उन्हें प्राप्त हो जाएगा। बोर्ड डिटेल्स वेरीफाई करेगा।
-इसके बाद यात्रा परमिट डाउनलोड करने का एक मेल आएगा।
-मेल आने के 24 घंटे के अंदर पेमेंट करना होगा।
-पेमेंट के बाद यात्रा परमिट को pdf फॉर्म में डाउनलोड कर सकते हैं।
-यात्रा परमिट मिलने में कुछ दिनों का टाइम लगता है।
-ऑफिशियल वेबसाइट पर Track Application करके रजिस्ट्रेशन चेक कर सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/hIbnSgs
via

No comments