गंगाजल सिर पर रखकर पदयात्रा पर निकली पंडित धीरेंद्र कृष्ण की 'दीवानी शिवरंजनी', शास्त्री जी से शादी की चाहत - Web India Live

Breaking News

गंगाजल सिर पर रखकर पदयात्रा पर निकली पंडित धीरेंद्र कृष्ण की 'दीवानी शिवरंजनी', शास्त्री जी से शादी की चाहत

Pandit Dhirendra Shastri Lover MBBS Student Shivranjani wants to marry: इन दिनों बागेश्वर धाम सरकार के पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सबसे ज्यादा सुर्खियों में छाए हुए हैं। इन्हें देश-दुनिया के सबसे महंगे कथावाचकों की गिनती में शामिल किया जाता है। उनका हर कार्यक्रम लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ से आबाद रहता है। देश-विदेश में करोड़ों की संख्या में उनके भक्त हैं। युवा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मुखर होकर देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कहते हैं, इसे लेकर वो अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। लेकिन इस बार वे अपनी कथा या किसी बयान की वजह से सुर्खियों में नहीं आए हैं बल्कि, इस बार उनकी सुर्खियों की वजह बनी हैं एक युवती। पंडित धीरेंद्र कृष्ण की दीवानी यह युवती एमबीबीएस छात्रा है। यह युवती उस वक्त एकदम से चर्चा में आ गई, जब उसने पंडित धीरेंद्र शास्त्री से शादी करने की इच्छा जताई। आप भी जानें आखिर कौन है ये लड़की, जो हो गई है पंडित धीरेंद्र कृष्ण की दीवानी...

इस लड़की का नाम है शिवरंजनी तिवारी। यह युवती पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ विवाह करना चाहती है। इसी मनोकामना को लेकर वह गंगोत्री धाम से बागेश्वर धाम तक सिर पर गंगाजल का कलश लेकर पदयात्रा पर निकल चुकी है। शनिवार को शिव रंजनी तिवारी चित्रकूट स्थित संतोषी अखाड़ा पहुंची। जहां चित्रकूट के साधू संतों के सामने उसने भजन गायन करते हुए अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए साधु संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया।

gangajal_lekar_baithi_mbbs_student_shivranjani.jpg

धीरेंद्र शास्त्री से करना चाहती है शादी
शिवरंजनी तिवारी ने बताया कि वह सिर पर गंगा जल का कलश लेकर पद यात्रा शुरू कर चुकी हैं। हालांकि वे इस बारे में अभी किसी से भी खुलकर बात नहीं करना चाहतीं। लेकिन लोगों का कहना है कि वो बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री से विवाह की कामना मन में रखते हुए ये पदयात्रा कर रही है। शिवरंजनी से पूछे जाने पर वो सिर्फ यही कहती हैं कि 16 तारीख का इंतजार करें। लेकिन वह पंडित धीरेंद्र शास्त्री को प्राणनाथ कहकर पुकारती हैं। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शायद लोग सच कह रहे हैं।

 

16 जून क्यों है खास
शिवरंजनी 16 तारीख का इंतजार करने की बात कह रही हैं। दरअसल उनके लिए यह 16 जून इसलिए खास है क्योंकि वो इस दिन ही पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मिलेंगी और उन्हें अपने मन की बात कहेंगी। वहीं पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने मन की बात कहेंगे। इस मामले में संतोषी अखाड़ा के महंत श्रीरामजी दास महाराज से मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने कहा कि विवाह संस्कार विधि का विधान होता है, लेकिन अगर इसी कामना को लेकर शिवरंजनी तिवारी पदयात्रा कर रही है, तो फिर चित्रकूट के साधु संतों का आशीर्वाद उनके साथ है। शिवरंजनी के साथ पद यात्रा में उनके पिता, भाई और अन्य लोग भी शामिल हुए हैं। आपको बता दें कि शिवरंजना तिवारी खुद एक भजन गायक और कथावाचक भी हैं।

jaya_kishori_said_on_marriage_with_pandit_dhirendra_shastri.jpg

जया किशोरी के साथ भी जुड़ चुका है नाम
आपको बता दें कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री की शादी को लेकर उनका नाम कथावाचक जया किशोरी के साथ भी जोड़ा गया। इस मामले पर दोनों ने ही यह कहते हुए विराम लगा दिया कि मीडिया की ये बातें कोरी अफवाह हैं, ऐसा कुछ नहीं है। मीडिया को इस तरह की बातों से बचना चाहिए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3Kujbwl
via

No comments