दूल्हों की पसंद प्लेटिनम ज्वेलरी तो दूल्हनों में स्टर्लिंग सिल्वर की चमक - Web India Live

Breaking News

दूल्हों की पसंद प्लेटिनम ज्वेलरी तो दूल्हनों में स्टर्लिंग सिल्वर की चमक

भोपाल.सोना-चांदी की चमक हमेशा बरकरार रहती है। लेकिन यह धारणा अब टूट रही है। अब दूल्हों को सोने और हीरे की चमक आकर्षित नहीं कर रही। उन्हें प्लेटिनम ज्वेलरी लुभा रही है तो दूल्हनों को स्टर्लिंग सिल्वर भा रही है। २०२३ के वेडिंग सीजन में खरीदी जा ज्वेलरी तो यही कह रही है। यह बदलाव ऐसे समय में देखने को मिल रहा है जब सोने की कीमतें 61,000 रुपए प्रति 10 ग्राम से अधिक हो गई हैं। जबकि प्लैटिनम लगभग 25,000 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है।

कंगन और जड़ी बालियां और कुछ इसी तरह के अन्य प्लैटिनम के आभूषण सोने की बढ़ती कीमतों के बीच दूल्हे और दुल्हन के परिवार को कुछ राहत दे रहे हैं। बढ़ती कीमतों की वजह से पुरुषों में भारी सोने की चेन पहनने का चलन बदल रहा है। वे अब अच्छी डिजाइन वाली पतली प्लैटिनम चेन पहन रहे हैं। स्थिति यह है कि पुरुषों की प्लैटिनम ज्वेलरी में इस बार 25 से 30 प्रतिशत की वृद्धि देखी जा रही है। इसकी एक बड़ी वजह यह भी है कि दो लाख से कम वाले प्लैटिनम ज्वैलरी में पैन नंबर की बाध्यता भी नहीं है।
निवेश में ज्यादा रुचि
बड़ा परिवर्तन यह भी देखने को मिल रहा है कि युवा पुरुष सोने को पहनने के बजाय गोल्ड एक्सचेंज, ट्रेडेड फंड और सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड जैसे माध्यमों में निवेश कर रहे हैं। क्योंकि ज्यादा लाभ की गुंजाइश है।

इसलिए भी प्लैटिनम में रुचि
चूंकि प्लैटिनम एक कठोर धातु है, इसलिए इसे उच्च तापमान पर पिघलाना पड़ता है। इसे आभूषणों के सांचे में ढालकर ज्वैलरी बनती है जबकि सोना लचीला होने के कारण इसका मेकिंग चार्ज बढ़ जाता है।

९२ प्रतिशत प्योर चांदी
ज्वेलरी में स्टर्लिग सिल्वर की धूम है। चीप एंड बेस्ट होने की वजह से इसे काफी पसंद किया जा रहा है। स्टर्लिग सिल्वर की प्योरिटी 92 परसेंट तक होती है। सिल्वर में यह सबसे प्योर माना जाता है। इसे कोरिया, बैंकॉक और हांगकांग में बनने के बाद इंपोर्ट किया जा रहा है। रिंग, इयर रिंग, लॉकेट और नोजपिन की ज्यादा डिमांड है। इसकी लाइट वेट ज्वेलरी, अंगूठी, चूड़ी, पेंडेंट और चेन भी खूब पसंद की जा रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/17RwSNa
via

No comments