बरखेड़ानाथू में जल्द आकार लेगी ट्रिपलआईटी की इमारत, देश के छात्रों के लिए बड़ी राहत

भोपाल। बरखेड़ानाथू में 50 एकड़ जमीन में जल्द बनेगा ट्रिपल आईटी का कैम्पस, एसडीएम हुजूर ने शनिवार को जमीन का सीमांकन कर मैनिट डायरेक्टर को जमीन सौंप दी है। इधर एनआईटीटीआर के छात्रावास में रह रहे ट्रिपल आईटी के छात्रों को पानी के लिए बल्क कनेक्शन देने के लिए नगर निगम तैयार हो गया है। इसके अलावा छात्राओं के लिए अलग से छात्रावास की व्यवस्था की जाएगी। शनिवार को संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई बैठक में इन तीन बिंदुओं पर सहमति बनी है। बैठक के बाद ही एसडीएम हुजूर राजेश श्रीवास्तव ने जमीन का सीमांकन कर जमीन हैंडओवर करा दी है।
दरअसल मैनेट डायरेक्ट नरेंद्र रघुवंशी ने कुछ दिन पूर्व संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव से मिलकर ट्रिपल आईटी के लिए जमीन का अलॉटमेंट। 30 छात्राओं के लिए स्वयं सिद्धा वर्र्किंग हॉस्टल में कमरों की व्यवस्था और एनआईटीटीआर हॉस्टल में रह रहे ट्रिपलआईटी के छात्रों के लिए पानी उपलब्ध न होने और छात्रावास में मरम्मत किए जाने संबंधी समस्या बताई थी। इसके बाद संभागायुक्त ने नगर निगम और राजस्व अधिकारियों के साथ मैनिट डायरेक्टर की बैठक बुलाई। बैठक में संभागायुक्त ने तत्काल जमीन की सीमांकन करने के निर्देश एसडीएम हुजूर को दिए, साथ ही निगम अधिकारियों को एनआईटीटीआर में रह रहे ट्रिपल आईटी के छात्रों के लिए पानी की व्यवस्था कराने निर्देश दिए हैं। इसके बाद ही निगम बल्क कनेक्शन देने को तैयार हुआ है।
एमओयू साइन होने के बाद से एनआईटीटीआर के छात्रावास में रहते हैं छात्र
भारत सरकार की तरफ से एक एमओयू अनुमोदित करने के बाद ट्रिपलआईटी के छात्र एनआईटीटीआर के छात्रावास में रहते हैं। संख्या ज्यादा होने के कारण पानी की समस्या होने लगी तो एनआईटीटीआर ने पानी देने से हाथ खड़े कर दिए। लंबे समय से ये इश्यू चला आ रहा था। इसी प्रकार 30 छात्राओं के रहने की व्यवस्था की जिम्मेदारी महिला बाल विकास विभाग को सौंपी है।
अटेंडेंस पूरी नहीं, छात्रों को परीक्षा से रोका, भेल देगा ट्रिपल आईटी के छात्रों को ट्रेनिंग बैठक में मैनिट डायरेक्टर ने बताया कि कई छात्रों की अटेंडेंस 75 फीसदी पूरी नहीं हो पा रही है। इस कारण उन्हें परीक्षा देने से रोका गया है। उपस्थिति की भरपाई के लिए अलग से सब्जेक्ट बाइज क्लास लगाई जा रही है। सेमेस्टर का कार्यकाल एक सप्ताह और बढ़ा दिया है। टीपीओ फैसेलिटी के संबंध में चर्चा करते हुए डायरेक्टर ने बताया कि एमएचआरडी की तरफ से प्रशिक्षण और प्लेसमेंट सुविधा प्रदान करने संबंधी पत्र जारी किया गया है। भेल भोपाल भी ट्रिपल आईटी के छात्रों को प्रशिक्षण देने के लिए तैयार है। अगली बैठक 7 दिसंबर को बुलाई गई है जिसमें अधिकारी बताई गई समस्याओं के निराकरण पर क्या प्रगति हुइ, इसकी जानकारी देंगे।
मैनिट डायरेक्टर के कुछ इश्यू थे जिनके संबंध में बैठक बुलाकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। छात्राओं के लिए छात्रावास की व्यवस्था कराई जा रही है। - कल्पना श्रीवास्तव, संभागायुक्त
बरखेड़ानाथू में 50 एकड़ जमीन का सीमांकन कर मैनिट को जमीन हैंडओवर की दी गई है। - राजेश श्रीवास्तव, एसडीएम हुजूर
[MORE_ADVERTISE1]from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Og8zY3
via
Post Comment
No comments