खुदाई से फूट गई नर्मदा मुख्य पाइप लाइन, आधे शहर में आज नहीं आएगा पानी - Web India Live

Breaking News

खुदाई से फूट गई नर्मदा मुख्य पाइप लाइन, आधे शहर में आज नहीं आएगा पानी

नर्मदा पाइप लाइन फूट जाने से बुधवार को आधे शहर को नर्मदा के पानी के लिए परेशान होना पड़ेगा। जानकारी के मुताबिक मंडीदीप व औबेदुल्लागंज के मध्य हाइट्स स्कूल के सामने खुदाई के दौरान मेन लाइन फूट गई थी। इसेठीक करने के लिउ 27 नवम्बर को शट डाउन लिया जाएगा। बुधवार को सुबह 6 बजे से करीब 15 घंटे तक जलप्रदाय प्रभावित रहेगा। निगम से मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान एमबीएसआर, बिड़ला मंदिर व अहमदपुर पम्प हाउस से जलप्रदाय बंद किया जाएगा।

यहां नहीं आएगा पानी

नारियलखेडा, टीला जमालपुरा, मानव संग्रहालय, उच्च स्तरीय टैंक से जलप्रदाय किए जाने वाले क्षेत्र, जहांगीराबाद, बरखेड़ी, बैंक कालोनी, वसुंधरा कालानी, महाराणा प्रताप नगर, शिवाजी नगर, अरेरा हिल्स, राजीव नगर, अर्जुन नगर, सी.आई कालोनी, बोगदा पुल, न्यू सुभाष नगर, अफजल कालोनी, मोमिनपुरा, बालविहार, अशोका गार्डन, राजेन्द्र नगर, सेमरा, उच्च स्तरीय टैंक, चांदबड, नवीन नगर, डीग्राउंड हाउसिंग बोर्ड कालोनी, जनता क्वाटर्स, सहिंसा गार्डन, उच्च स्तरीय टैंक से प्रभावित किए जाने वाले क्षेत्र, गौतम नगर, रचना नगर, कस्तूरबा नगर, अशोक विहार, ए, बी सेक्टर एवं अभिरूचि परिसर, पद्मनाभ नगर, विकास नगर, ओल्ड सुभाष नगर,

गोविन्द गार्डन, अन्ना नगर क्षेत्र, बावडिय़ा कला, मिसरोद, रोहित नगर, इण्डस टाउन, सुरेन्द्र पैलेस, नारायण नगर, आर.आर.एल, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, सेंच्युरी अपार्टमेंट, साकेत नगर, 9 ए, 9 बी, महेशमती, अरविन्द विहार, बागमुगालिया एक्सटेंशन, लहारपुर, पिपलिया पेंदे खां, बरखेड़ा पठानी, आजाद नगर, शक्ति विहार, समन्वय नगर, अवधपुरी, खजूरीकला, न्यू शिव नगर, अलकापुरी, साकेत नगर, 4-ए, 4-बी, 4-सी क्षेत्र, आनन्द नगर, कोकता, ट्रांसपोर्ट नगर, बिजली कालोनी, गोंदियापुरा, जे.पी. कालोनी, अशोक विहार, मानव विहार,

बालविहार, सूर्या कालोनी, रत्नागिरी, कालीबाड़ी 50 क्वाट्र्स, 07 क्वाट्र्स, 100 क्वाट्र्स, सोनागिरी ए, बी, सी सेक्टर, प्रकाश नगर, इन्द्रपुरी, ए, बी, सी सेक्टर, सतनामी नगर, राजीव नगर ए सेक्टर, अर्जुन नगर, भारत नगर, जे.के. रोड, नरेला संकरी, छत्तीसगढ़ लेबर कालोनी, दामखेडा, अयोध्या नगर, अटल नेहरू नगर, शिवानी नगर, रासलाखेडी, ब्लूमून कालोनी, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, करोंद चैराहा, एम.आई.जी क्वाट्र्स, नयापुरा, विश्वकर्मा नगर, कटारा हाउसिंग बोर्ड पूर्ण क्षेत्र, छात्रावास इत्यादि क्षेत्रों में बुधवार, 27 नवम्बर को जलप्रदाय बाधित रहेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/35vbB0e
via

No comments