किसानों को राहत: अब एक साथ करा सकेंगे तीन फसलों का रजिस्टेशन

भोपाल. रबी फसल के लिए एमसपी पर खरीदी के लिए किसान 1 फरवरी से अपना पंजीकरण करा सकते हैं। किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि इस वर्ष गेहूं के साथ ही चना, मसूर और सरसों का उपार्जन भी किया जायेगा। उन्होंने बताया कि उपार्जन के लिये पंजीयन का कार्य एक फरवरी और उपार्जन कार्य 15 मार्च से प्रारंभ होगा।
मंत्री पटेल ने कहा कि अब किसानों को अपनी दलहन की फसलों को मण्डी में बेचने के लिये गेहूं उपार्जन का कार्य खत्म होने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि अब-तक गेहूँ उपार्जन के पश्चात ही चना, मसूर एवं सरसों का उपार्जन कार्य सरकार द्वारा प्रारंभ किया जाता था। इससे किसानों को इंतजार करना पड़ता था। पटेल ने बताया कि अब एक साथ रजिस्टेशन से किसानों को लाभ मिलेगा और किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों को अपनी दलहन की फसलों का दाम सही समय पर मिल सकेगा।
मंत्री कमल पटेल ने कहा- इसके लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ बैठक कर चना खरीदी पहले कराने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा पहले खरीदी होने से चना का मंडी में भी किसानों को अच्छा भाव मिलेगा। समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद शुरू होने के बाद मई-जून में चना की खरीदी शुरू होती थी। इससे किसानों को अपना चना मंडी में कम दाम पर बेचने के लिए मजबूर होना पड़ता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3ta58nZ
via
Post Comment
No comments