Mpbse Exam : 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान, यहां देखें टाइम टेबल - Web India Live

Breaking News

Mpbse Exam : 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान, यहां देखें टाइम टेबल

 

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल (mpbse) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का टाइमटेबल घोषित हो गया है। दसवीं की परीक्षाएं शुक्रवार 30 अप्रैल से शुरू होगी। परीक्षा का समय प्रात 8 बजे से 11 बजे तक रहेगा। वहीं 12वीं की परीक्षा शनिवार 1 मई से शुरू होगी। इसका भी समय सुबह 8 बजे से 11 बजे तक रहेगा।

 

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शनिवार को परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिए। इसके मुताबिक 10वीं की परीक्षा 30 अप्रैल से और 12वीं की परीक्षा 1 मई से आयोजित की जाएगी इसके अलावा शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रोपाधि की प्रथम वर्ष की परीक्षा शुक्रवार 30 अप्रैल से शुरू होगी। द्वितीय वर्ष की परीक्षा 1 मई से होगी। परीक्षाओं की अधिक जानकारी mpbse.nic.in पर भी देखी जा सकती है।

 

विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (डीपीएसी) की प्रथम वर्ष की परीक्षा शुक्रवार 30 अप्रैल से शुरू होगी। जबकि दूसरे वर्ष की परीक्षा 1 मई से शुरू होगी।

इसके अलावा बोर्ड आफिस भोपाल के नंबर 0755- 2570248, 2570258 पर या टोल फ्री नंबर 18002330175 भी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

10th.png

18 लाख 50 हजार छात्र होंगे शामिल

दोनों ही परीक्षाओं में 18 लाख 50 हजार विद्यार्थी भाग लेंगे। कोरोना काल के चलते इस बार बोर्ड की यह परीक्षाएं दो माह की देरी से शुरू हो रही है। इसके परिणाम भी एक से डेढ़ माह की देरी से ही आएंगे। माना जा रहा है कि जून के अंतिम सप्ताह में या जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में दोनों ही परीक्षाओं के रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे। आम तौर पर हायर सेकंडरी की परीक्षा में सवा माह से ज्यादा का समय लगता है, लेकिन इस बार समय पर परिणाम देने की जरूरत के कारण इस बार 14 दिन में ही पूरी परीक्षा कराई जाएगी। इसी प्रकार हाईस्कूल की परीक्षा भी इतने ही दिन चलेगी।

12th.png


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/39wXSL3
via

No comments