'लिखकर रख लो, बीजेपी का कोई भी कार्यकर्ता भोपाल सीट जीत लेगा'

भोपालः मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया है कि भोपाल सीट से भाजपा को कोई भी कार्यकर्ता दिग्विजय सिंह को हरा देगा। सिवराज ने कहा कि, इस बात को नोट करलो 23 तारीख को भाजपा की जीत होगी। शिवराज सिंह का ये बयान सीएम कमलनाथ के बयान का पलटवार माना जा रहा है, जिसमें उन्होंने तंज कसते हुए कहा था कि, 'बीजेपी को अपने प्रत्याशी के लिए विज्ञापन निकालना चाहिए।'
23 मई को होगी भाजपा की जीत
भिंड के एक दिवसीय दौरे पर शामिल होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज ग्वालियर के राजमाता विजया राजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुंचे। यहां से वे सड़क मार्ग से भिंड के लिए रवाना हुए। भिंड रवाना होने से पहले मीडिया बातचीत में शिवराज ने कहा कि, आज आप इस बात को लिखकर रख लो, 23 मई को जब चुनाव परिणाम आएगा तो भोपाल से भाजपा भारी मतों से जीतेगी, भाजपा को कोई भी कार्यकर्ता भोपाल से जिता देगा।
तोमर की चर्चा तेज़
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में बीजेपी ने अब तक प्रदेश की 18 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। फिलहाल, बची 11 सीटों पर पेंच फंसा हुआ है। इन उलझी हुई सीटों में भोपाल, इंदौर जैसी हाई प्रोफाइल सीटें शामिल हैं। हालांकि, भोपाल सीट बीजेपी के गढ़ वाली सीट मानी जाती है, जिसे बीजेपी नेता एक दूसरे को अब तक तोहफे में देते आए हैं। लेकिन इस बार कांग्रेस की ओर से इस सीट पर पार्टी के चाणक्य कहे जाने वाले पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को टिकट दिया है, जिसे बीजपी ने गंभीरता से लेते हुए इस सीट से किसी दिग्गज नेता को उतारने का मन बनाया है। हालांकि, केन्द्रीय नेतृत्व के मंथन में प्रदेश के कई दिग्गज नेताओं के नामों पर चर्चा विफल हुई। फिलहाल, इस सीट पर अब केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का नाम भी चर्चा में है। हालांकि, उनका नाम पहले ही मुरैना लोकसभा सीट के लिए बीजेपी से नॉमिनेट हो चुका है।
नाथ ने कही ये बड़ी बात
बीजेपी की ओर से अब तक भोपाल सीट से प्रत्याशी फायनल ना होने के कारण कांग्रेस की ओर से तंज कसना शुरु हो गया है। कांग्रेस नेताओं की ओर से कहा जा रहा है कि, बीजेपी दिग्विजय से डर रही है, इसलिए अब तक यहां से उम्मीदवार नहीं उतार पा रही। तो वहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शनिवार को एक पत्रकार वार्ता में बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा था कि, 'बीजेपी को प्रत्याशी नहीं मिल रहा है तो वो विज्ञापन दे सकती है।' साथ ही सीएम नाथ ये दावा भी किया था कि, कांग्रेस इस बार 29 में से कम से कम 22 सीटों पर जीत दर्ज करेगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2V74vKt
via
Post Comment
No comments