अंकज्योतिष 01 अप्रैल 2019: कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए आज हरे रंग के इस्तेमाल से बचें

ज्योतिषाचार्य गुलशन अग्रवाल
अंक 01- मन में उत्साह व प्रसन्न्ता के कारण असंभव व कठीन से दिखने वाले कार्य भी आसानी से पूर्ण होंगे। वाणी की कोमलता कर्ज को लौटाने में अच्छा लंबा समय दिलवा देगी।
अनुकूलता के लिए- गंगनाय नमः मंत्र का जप करें।
अनुकूलता के लिए- गंगनाय नमः मंत्र का जप करें।
अंक 02- कोर्ट कचहरी में अपने मन माफिक तारीख मिलने व गति बनी रहने से आगे सफलता की राहें दिखने लगेगी। जनहित के कार्यों की कार्यप्रणाली में बदलाव लाना होगा।
अनुकूलता के लिए- भगवान को अर्पित कर भोजन ग्रहण करें।
अनुकूलता के लिए- भगवान को अर्पित कर भोजन ग्रहण करें।
अंक 03- स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठाने के चक्कर में अपने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ न करें तो ठीक रहेगा। नुकसान की आशंका में मद्देनजर बहुत संभलकर कदम रखने होंगे।
अनुकूलता के लिए- गायत्री मंत्र का विधिवत जप करें।
अनुकूलता के लिए- गायत्री मंत्र का विधिवत जप करें।
अंक 04- भोग विलासिता में रहकर जीने की आदत धन को अत्यधिक नुकसान करवा सकती है। किसी विषय पर निर्णय लेने के लिए आज के समय को टालने की कोशिश करें।
अनुकूलता के लिए- सरसो के तेल व काले तील से शनिदेव का अभिषेक करें।
अनुकूलता के लिए- सरसो के तेल व काले तील से शनिदेव का अभिषेक करें।
अंक 05- काम के बोझ व तय समय पर पूर्ण करने के अत्यधिक दबाव का सेहत पर विपरित असर पड़ सकता है। वरिष्ठों की सलाह के साथ जिम्मेदारी का निर्वहन बखुबी कर पाएंगे।
अनुकूलता के लिए- देवी मंदिर में लाल पुष्प की माला चढ़ाएं।
अनुकूलता के लिए- देवी मंदिर में लाल पुष्प की माला चढ़ाएं।
अंक 06- व्यक्तिगत कारणों से स्वकर्म में कनिष्ठों को साथ में रखना मजबुरी होगी। जोखिम लेकर काम करना जरुरी हो जाएगा। किसी भी शुभ कार्य की शुरूआत करने से बचें।
अनुकूलता के लिए- बातचीत में अभिमान दिखाने से बचें।
अनुकूलता के लिए- बातचीत में अभिमान दिखाने से बचें।
अंक 07- बैफिजुल के कामों में अत्यधिक शारिरिक परिश्रम के कारण थकान का अनुभव होगा। गैर जरूरी मद में पैसा उलझने के कारण जरूरी कार्यों को समय पर नहीं कर पाएंगे।
अनुकूलता के लिए- हरे रंग के उपयोग से बचकर रहें।
अनुकूलता के लिए- हरे रंग के उपयोग से बचकर रहें।
अंक 08- विपरित परिस्थितियों के होने के बावजुद भी नौकरी में प्रबंधन कार्य सफलतापूर्क करने से वरिष्ठों की प्रशंसा के पात्र बनेंगे। सबको साथ लेकर कार्यों को अंजाम देना होगा।
अनुकूलता के लिए- एक जायफल अपने पास में रखें।
अनुकूलता के लिए- एक जायफल अपने पास में रखें।
अंक 09- उच्चशिक्षा से संबंधित कार्यों में बेहतर तालमेल होने से भविष्य के प्रति अशान्वित रहेंगे। बुजुर्गों के स्वास्थ्य में सुधार की कोशिश में नाकाम रहने से मन अप्रसन्न रहेगा।
अनुकूलता के लिए- हास्य विनोद से बचकर रहें।
अनुकूलता के लिए- हास्य विनोद से बचकर रहें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2FL3Rf8
via
Post Comment
No comments