जो भलाई के रास्ते बताए गए उससे हम दूर हो रहे हैं - Web India Live

Breaking News

जो भलाई के रास्ते बताए गए उससे हम दूर हो रहे हैं


भोपाल। हमें दीन की कद्र इसलिए नहीं है कि ये हमें विरासत में मिल गया है। इसके लिए हमें किसी तरह की मेहनत और मशक्कत करने की जरूरत नहीं पड़ी। हमारे नबी हुजूर-ए-अकरम को इस दीन की खातिर कई परेशानियां उठाना पड़ी हैं। जो भलाई के रास्ते बताए गए उससे हम दूर हो रहे हैं। यह बात दिल्ली से आए मौलाना साअद साहब ने कही। सोमवार सुबह 10 बजे सामूहिक दुआ के साथ चार दिवसीय इज्तिमा का समापन हो जाएगा।
[MORE_ADVERTISE1]
72वें आलमी तब्लीगी इज्तिमा के तीसरे दिन रविवार को देशभर से आए उलेमा ने मजमे को खिताब करते हुए 6 बातों पर जोर दिया। इनमें ईमान, नमाज, इल्म, जिक्र, बड़ों की इज्जत और छोटे से प्यार सहित दीन सीखने के लिए वक्त निकालना। मौलवी युसूफ साहब ने यह बात कही। देशभर की सैकड़ों जमातों के साथ श्रीलंका, मलेशिया, इन्डोनेशिया, जार्डन, अमेरिका, यूके, अफगानिस्तान सहित कई मुल्कों की जमाते इज्तिमा में शिरकत कर रही हैं।

अल्लाह ने बनाई है हर चीज: मौलाना मुरसलीन
दोपहर जौहर की नमाज के बाद दिल्ली से आए मौलाना मुरसलीन साहब ने कहा कि दुनिया की हर चीज सिर्फ अल्लाह ने बनाई है। वही सब पर कादिर है, वही सबकी बेहतरी के फैसले करने वाले हैं।

दुआ-ए-खास के बाद शुरू होगी जमातों की रवानगी, प्रशासन ने किए अतिरिक्त इंतजाम
सोमवार सुबह फजिर की नमाज के बाद बयान होंगे। इसके बाद मौलाना साअद अल्लाह की राह में निकलने वाले जमातियों को सफर में अपनाए जाने वाले अखलाक और काम को समझाएंगे। इसके बाद दुआ-ए-खास कराई जाएगी। आखिरी दिन बढऩे वाले मजमे को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने अतिरक्ति पुलिस बल के इंतजाम किए हैं। साथ ही वॉच टॉचर, सीसीटीवी से निगरानी रखी जार रही है।

मुख्यमंत्री भी पहुंचे, सूबे की तरक्की के लिए उलेमा से की दुआओं की दरख्वास्त
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रविवार को इज्तिमागाह पहुंचकर दिल्ली मरकज के उलेमाओं से मुलाकात की। उन्होंने मौलाना साअद कांधालवी से सूबे की तरक्की के लिए दुआ करने की गुजारिश की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमारे लिए फक्र की बात है कि दुनियाभर के उलेमाओं की खिदमत का मौका हमें मिला है। उनके साथ मंत्री आरिफ अकील भी मौजूद थे।

इज्तिमा के लिए 30 साल बाद चलेगी स्पेशल ट्रेन
इज्तिमा में आए जमातियों की रवानगी के लिए सोमवार को हबीबगंज से हजरत निजामुद्दीन तक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इससे पहले 30 वर्ष पूर्व स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी। संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव ने बताया कि स्पेशल ट्रेन के अलावा भोपाल से गुजरने वाली 23 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं। सोमवार 25 नवंबर को आठ अलग-अलग ट्रेनों में कोच अलग-अलग ट्रेनों में उपलब्ध रहेंगे। इन ट्रेनों के नंबर 18233,12618, 22645, 12919, 11078, 12192, 11466, 15015 में एक अतिरिक्त कोच उपलब्ध रहेगा। इसी प्रकार 26 नवंबर को भोपाल से चलने और गुजरने वाली ट्रेनों में 19 कोच लगाए जाएंगे। इन टे्रनों के नंबर इस प्रकार हैं। 14313, 16094, 12722, 12808, 12688, 12618, 12650, 11071, 12107, 11058, 11464, 11078, 11069, 22129, 12192, 12542, 18238, 12976, 11015, 12919 में एक-एक अतिरिक्त कोच उपलब्ध रहेगा। 27 नवंबर को जिन ट्रेनों अतिरिक्त कोच लगेंगे उनके नंबर 12592, 12722, 12618, 11464, 11058,11072 हैं।
[MORE_ADVERTISE2]

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/35ykiGS
via

No comments